Chain Series Part-1 || श्रंखला परिक्षण भाग-1
![]() |
Chain Series |
श्रंखला परिक्षण :-
श्रंखला निर्माण परिक्षण में क्रमबध्द रुप से अक्षरों या संख्याओं को व्यवस्थित किया जाता है |इसमें कुछ अक्षरों या संख्याओं की जगह रिक्त स्थान दिए होते है , जिन्हें परीक्षार्थी को श्रंखला
के निर्धारित क्रम के आधार पर भरना होता है | श्रंखला निर्माण परिक्षण में मुख्यतः तीन प्रकार की
श्रंखला होती है -
1. संख्या या अंक श्रंखला (Number System)
2. अक्षर श्रंखला ( Alphabet Series)
3. संख्या-अक्षर मिश्रित श्रंखला ( Number-Letter Series)
![]() |
Number System |
1. संख्या या अंक श्रंखला (Number System):-
अंक श्रेणियों से तात्पर्य वे श्रेणियाँ है जिसमें विभिन्न अंकों को एक निर्धारित क्रम में प्रस्तुत किया जाता है |इस परीक्षण मैं परीक्षार्थी को उस निर्धारित क्रम का पता लगाकर अज्ञात संख्या को ज्ञात करना होता है |
अंक श्रेणियाँ निम्न प्रकार की हो सकती हैं -
![]() |
Difference Series |
(A) अन्तर श्रेणियाँ ( Difference Series):-
ये निम्न प्रकार की हो सकती है -
(a) समान अन्तर वाली श्रेणियाँ :-
इस प्रकार की श्रेणियों में दो क्रमागत संख्याओं में समान अन्तर होता है | अज्ञात संख्या पिछली ज्ञात संख्या में उक्त समान अन्तर जोड़कर / घटाकर ज्ञात की जा सकती है |
उदाहरण :- 22, 26, 30, 34, ..... श्रेणी में अगला पद ज्ञात करना हो तो हम श्रेणी के पूर्व पदों से पूर्व पद में
4 जोड़कर अगला पद 34+4=38 ज्ञात कर लेंगे |
उदाहरण 1 :- 3, 11, 19, 27, 35, ?
(1) 40 (2) 43
(3) 45 (3) 42
हल :-(2) 3 11 19 27 35 43
+8 +8 +8 +8 +8
श्रेणी को देखने पर ज्ञात होता है की श्रेणी का प्रत्येक आगामी अंक पिछले अंक से 8 अधिक होगा |
अत: आगामी अंक 35+8 = 43 होगा |
उदाहरण 2 :- 28, 29, 40, 51, ?
(1) 60 (2) 61
(3) 62 (3) 65
हल :-(3) 18 29 40 51 62
+11 +11 +11 +11
श्रेणी को देखने पर ज्ञात होता है की श्रेणी का प्रत्येक आगामी अंक पिछले अंक से 11 अधिक होगा |
अत: आगामी अंक 51+11 = 62 होगा |
उदाहरण 3 :- 21, 14, 7, ?, -7
(1) 0 (2) -1
(3) 1 (4) -2
हल :-(1) 21 14 7 0 -7
-7 -7 -7 -7
श्रेणी को देखने पर ज्ञात होता है की श्रेणी का प्रत्येक आगामी अंक पिछले अंक से 7 कम है |
अत: आगामी अंक 7-7 = 0 होगा |
आगे पढ़े
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions related to this post, let me know